नर्मदापुरम जिला के ग्राम मछेरा कलां (बनखेड़ी) में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश गोंडी भुमका प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्री रामगोपाल उइके पुनेमाचार्य के मुखारविंद से कोया पुनेम सुनने सर्व समाज के लोग भारी संख्या में पधार रहे हैं।इसी कड़ी में पांचवें दिन गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगों के जीवन दर्शन के बारे में, उनके द्वारा बनाए गए सामाजिक व्यवस्था और उनके जन्म, माता पिता व दाई कली कंकाली के 33 कोट बच्चों को दी गई शिक्षा दीक्षा आदि के बारे पुनेमाचार्य ने गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का ज्ञानवर्धन किए।वहीं गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी मछेरा कलां द्वारा आयोजित संगीतमय गोंडी कोया पुनेम कार्यक्रम में मुठवा पहांदी पारी लिंगों बाबा की गाथा सुनने बांसखेड़ा से राजा भैया,अन्नू भैया पलिया पिपरिया से विशेष रूप से पधारे और उपस्थित जनसमूह के साथ गोंडियन गाथा का श्रवण किया। ऐसा आयोजन पहली बार होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सर्व समाज के श्रोता गण भारी संख्या में सपरिवार पधारकर गोंडी धर्म दर्शन का लाभ ले रहे हैं

और आयोजन कर्त्ताओं, के साथ साथ पुनेमाचार्य की भी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं और आयोजन कर्त्ताओं में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री संजय उइके नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष व गोंडी भुमका प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री पदम सिंह मरकाम ने यह भी बताया कि कार्यक्रम समापन अवसर पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री बी एस परतेती, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री जे एस धुर्वे, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शशि परतेती, गोंडी भुमका प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री रेवाराम आहके, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पुनेमाचार्य सोहन शाह पंद्रे, सहित अन्य प्रदेश, संभाग,जिला, ब्लाक पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।