गेहूं की पराली में आग लगाकर भूमि की उर्वरक शक्ति को कम करने और दुर्घटनाओं को आमंत्रण जानिये पूरा मामला,

गेहूं की पराली में आग लगाकर भूमि की उर्वरक शक्ति को कम करने और दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने वाले 20 लापरवाह किसानों पर राजस्व विभाग ने केस दर्ज करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एसडीएम ने इस मामले में किसानों को हिदायत दी है कि अगर, कोई किसान ऐसा करता हुआ पाया गया तो अभी केवल जुर्माना लगाया गया है, आने वाले समय में कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। तहसीलदार सौरभ शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कई किसानों की गेहूं की फसल आग लगने से चौपट हो गई, जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। लापरवाह किसानों द्वारामूंग बोने की एवज में गेहूं की नरवाई में आग लगाई जा रही थी। आगजनी के बाद पटवारियों द्वारा जब सर्वे कराया गया तो ऐसे 20 लापरवाह किसानों के नाम प्रशासन के सामने आए। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा इन किसानों पर केस दर्ज करते हुए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर, फिर ऐसा किया तो सीधे जेल भेजा जाएगा।

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने नरवाई में आग लगाने वाले लापरवाह किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि नरवाई जलाने से भारी मात्रा में धुआं और हानिकारक गैसें निकलती हैं, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं। खेतों में आग लगाने से मिट्टी के आवश्यक पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है। इस लापरवाही के कारण कई किसान भाइयों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए ऐसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *