उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में आग लगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस आगलगी की घटना के दौरान जिस प्रकार से गैस के सिलेंडर कुछ देर के अंतराल के बाद उड़ रहे थे, विस्फोट हो रहा था, वह लोगों को डरा रहा थागाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग के बाद सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे। इससे इलाके में दहशत फैल गई। अब इस घटना का एक वीडियो आया है। इसमें कुछ देर के अंतराल पर ट्रक पर लदे गैस सिलेंडरों के हवा में उड़-उड़कर विस्फोट को स्पष्ट देखा सकता है।