विकासखंड पिपरिया I एक तरफ मध्य प्रदेश शासन आदिवासी हितग्राहियों को भूमि देकर पट्टा वितरण किया जा रहे हैं दूसरी तरफ गांव के दबंग और रसूखदार द्वारा जबरन आदिवासियों की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है ,

विकासखंड पिपरिया ग्राम पंचायत धनश्री ग्राम मुड़िया खेड़ा निवासी पीड़ित महेश कुमार एवं मुकेश कुमार शान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है I
पर गांव के हरिश्चंद्र किरार द्वारा आवास योजना पर रोक लगाई जा रही है, इसका आदिवासी परिवार एवं नर्मदापुरम पुरजोर विरोध करती है I
