इंडो वूमेरंग एसोसिएशन IBA के सयुक्त सचिव करतार सिंह डेढ़ा ने मैं भारत सरकार मे खेल राज्य मंत्री श्री मति रक्षा निखिल खड़से से मुलाकात कर अगस्त के दूसरे हफ्ते में होने वाले इंटरनेशनल सरदार पटेल इंटरनेशनल बूमेरंग चमपिनशिप के बारे में विस्तार से चर्चा की और आगे डेढ़ा ने बताया की वह चमपिनशिप भारत के उण आदिवासी और पिछले पायदान पर खडे समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वास के 15 बड़े देशों के खिलाड़ियों से जीत कर भारत का विश्व में नाम रोशन करने का मौका पहली बार खिलाड़ियों को दिया जा रहा है… आज हर जगह सिर्फ क्रिकेट काका जादू सर चढ़ कर भारत के युवा के मन में बोल रहा है.. जब हम बचपन मे मोगली का सीरियल देखते थे तो उसमे भी आदिवासी समाज का यह मुखा खेल था लेकिन मिडिया ने सिर्फ क्रिकेट को ही बढ़ावा दिया जिस कारण और खेलो से भारत का युवा हट गया लेकिन आज भारत को सरकार पिछले पायदान पर खडे समाज को सबसे आगे लाकर उनके मान सम्मान के साथ साथ उनका हक भी दे रहीं है आज मे किसान जगराम पहलवान का बेटा उन खेलों को बढ़ावा दे रहा हूँ जो सिर्फ मेरे भारत की शान होते थे वो खेल… पिछले 5 शाल में मेने कबड्डी में जरूरत मंद लगभग 10खिलाड़ियों को नेशनल प्लेयर बना चूका हैं क्योंकि आज भारत सरकार भारत के खेलो को खुलकर बढ़ावा दे रहीं है..आज खिलाड़ियों को हर एक कोने से लाकर भारत का नाम रोशन करने का मौका मिलता है पिछली सरकारे तोछात्रशाल स्टेडियम से ही टीम बना के अपनी पसंद और अपने लोगों को ही भेजते थे 75 साल एक नाम एक सरकार थेऔर एक समाज की नीति पर काम करती थी सरकारे.. आज सबका साथ सबका विकास पर काम हो रहा है.. आज एक फोन पर केंद्र के मंत्री मिलते है. पहले मंत्री अपने फायदे के लोगों से मिलते थे.. आज बदलाव की सरकार है.. ये चमपिनशिप एक नाम पर नहीं होंगी इसमें हर समाज के महान पुरुष के नामो पर पहला दूसरा और तीसरा अवार्ड की ट्राफी दी जाएगी.