आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जियो हॉटस्टार से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा आईपीएल फॉर्मेट और बल्लेबाजों के आक्रामक अंदाज को देखते हुए भविष्य में टीमों द्वारा 300 रन का स्कोर बनाना संभव है।रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि वह एक फिनिशर की भूमिका निभाने में खुद को सहज महसूस करते हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस और संयम पर भी फोकस करने की बात कही।रिंकू ने खासतौर पर एमएस धोनी से मिली सीख का जिक्र किया और बताया कि कैसे वह उनकी सलाह को अपनाकर अपनी बल्लेबाजी को निखारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैदान पर धैर्य और मानसिक मजबूती बनाना कितना जरूरी है, खासतौर पर दबाव भरे मुकाबलों में।