कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, यह फैसला कुछ सवाल खड़े करता है क्योंकि रहाणे का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन और कप्तानी का अनुभव उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगा, यह देखने वाली बात होगी। आइए जानते हैं कि रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला केकेआर के लिए जोखिम भरा क्यों हो सकता है।

1. रहाणे का आक्रामक टी20 बल्लेबाजी शैली में फिट न बैठना
अजिंक्य रहाणे एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में टीम को तेज शुरुआत देने की जरूरत होती है। उनकी स्ट्राइक रेट अन्य आक्रामक बल्लेबाजों की तुलना में कम रही है। केकेआर जैसी टीम, जो आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है, वहां रहाणे की भूमिका पर सवाल उठ सकता है।
2. टी20 कप्तानी का सीमित अनुभव
रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है, लेकिन उनका नेतृत्व ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा। राजस्थान के लिए उनका कप्तानी रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है, और वह टीम को प्लेऑफ में लगातार नहीं पहुंचा सके। ऐसे में केकेआर जैसी फ्रेंचाइजी, जो खिताब की दावेदार रहती है, वहां उनके कप्तानी कौशल की परीक्षा होगी।
3. टीम में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी
केकेआर के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जैसे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रहाणे इन बड़े नामों को संभाल पाएंगे? कई बार सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए कप्तान पर दबाव बढ़ जाता है, और यह टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।
4. केकेआर की कप्तानी में बदलाव का दबाव
पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन इस बार टीम पूरी तरह से अलग नजर आ रही है। नए कप्तान को अपने फैसलों को सही साबित करने का दबाव रहेगा, खासकर जब टीम पिछले सीजन की सफलता को दोहराने की कोशिश करेगी।