मैं गौतम तेकाम कोलार रोड भोपाल ।मेरा 7 माह हो चुके है किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है मेरा नहीं आ रहा है और मेरे साथ मेरे भाईयो का भी पैसा नहीं आ रहा है।इस संबंध में मैनें 181 में कॉल करके शिकायत किया थातो मुझे पटवारी द्वारा बोला गया कि 181 में शिकायत करोगे तो मैं तुम्हारे कोई काम नहीं करूंगा और मेरे दायित्व आपके खेत के कागजात है मैं कुछ भी नही गड़बड़ कर देगा तो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। मैनें जो करना था कर दिया अब पैसे आये या न आये तुम शिकायत मत करों।मेरा हल्का नं. 60 पतलोन खसरा क्रमांक 78/1 है जो जोबा रेमे है पोस्ट थाना आदेगांव तह लखनादौन जिला सिवनी (म०प्र०) में जमीन है।अगर मेरे किसान सम्माननिधि का पैसा नहीं आता है और किसी प्रकार के जमीन दस्तावेजों में गड़बड़ी होती है तो इसका जिम्मेदार पटवारी होगा। जिनका मोबा नं. 9589868388 है।मैं