मथुरा के रहने वाले एक युवक को एसटीएफ आगरा यूनिट ने पकड़ा है। युवक आर्मी की वर्दी पहने हुआ था। उसके पास आर्मी का कार्ड था। जब उसकी जांच की गई तो वह फर्जी निकला। आरोपी युवक अपने आपको फौजी बताकर लोगों के साथ ठगी करता था। 3 से 4 हजार रुपये लेकर आर्मी के फर्जी कार्ड बनाता था। इसके साथ ही वह फौज में भर्ती होने के नाम पर भी लोगों से पैसे वसूलता था। शनिवार को एसटीएफ ने उसे सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

आरोपी युवक बेहद शातिर है। सेना में भर्ती कराने के लिए नाम पर उसने कई युवकों से ठगी की थी। तीन युवकों ने उसके खिलाफ थाना सदर पुलिस से शिकायत की थी। इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। वह अपनी बाइक से सेना की वर्दी पहनकर प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो रहा था। फर्जी कार्ड बनाकर लोगों को भी प्रवेश दिला रहा था। आरोपी से आर्मी की इंटेलीजेंस पूछताछ करेगी।