फिल्म की कास्ट तो दमदार दिख ही रही है लेकिन सोनू सूद का एक्शन कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने वाला है। वो 3 मिनट के ट्रेलर में सिर्फ मार-काट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फिल्म एनिमल से कहीं ज्यादा हिंसक होने वाली है और इसकी झलक दूसरे ट्रेलर में मिल गई है।फतेह के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत सोनू सूद से होती है। वो शीशे में खुद को देखकर कहते हैं, ‘मैं दिखने में सीधा-सादा और शांत था। लेकिन, अपने दिमाग में मैंने तुम्हें पिछले पांच मिनट में दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया। जैकलीन फर्नांडिस कहती हैं, ‘बचपन में एक प्रिंसेस की कहानी पढ़ी थी। जब भी वो मुसीबत में होती, हमेशा एक सेवियर उसे बचाने आ जाता’। इसके बाद तो सोनू का जोरदार एक्शन शुरू होता है।

यह फिल्म सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो की बनाई और अजय धामा की को-प्रोड्यूस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं। यह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।