ऋषभ पंत के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। बतौर कप्तान लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए उनका यह डेब्यू निराशाजनक रहा, जहां न केवल वह बल्ले से नाकाम रहे, बल्कि विकेटकीपिंग में भी उनकी गलती टीम को भारी पड़ गई।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम आखिरी ओवर तक बनी रही, लेकिन अंत में 3 गेंद शेष रहते उन्हें 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।लखनऊ के लिए आखिरी ओवर निर्णायक साबित हुआ। दिल्ली के आखिरी बल्लेबाज मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे, जब शाहबाज अहमद ने एक शानदार स्पिन डिलीवरी डाली। मोहित ने ऑन साइड में खेलने की कोशिश की और क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन तेज टर्न लेती गेंद ने उन्हें छका दिया।ऋषभ पंत से इस मौके पर एक बड़ी गलती हो गई—वह स्टंपिंग का आसान मौका नहीं भुना सके, जिससे मोहित शर्मा को जीवनदान मिल गया। इसके बाद मोहित और आशुतोष की साझेदारी ने दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी।

पंत की इस गलती पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं, खासतौर पर क्योंकि वह अपनी विकेटकीपिंग और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस तरह का डेब्यू उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा, और अब उन पर दबाव होगा कि वह आने वाले मैचों में इस प्रदर्शन को सुधारें।