ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ काफी दबाव के साथ आई थी। उनके पिता राकेश रोशन की निर्देशित फिल्म, यह ऋतिक के लिए बड़ा मौका था। जिसमें पारिवारिक विरासत को आगे लेकर जाना था और चुनौतियों का सामना करना था। इस दबाव के कारण ऋतिक और उनके पिता के बीच तनाव पैदा हो गया। नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रोशन्स’ में उन्होंने फिल्म मेकिंग के दौरान संघर्षों के बारे में बात की।राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘मैं और ऋतिक भी बहस करते थे। वह कहता था, ‘पापा, मैं ऐसा करता हूं।’ मैंने कहा, ‘नहीं डुग्गू, अच्छा नहीं लगेगा ऐसा।’ ऐसे करो।’ मुझे भी संभालना पड़ता था क्योंकि वो एक्टर भी था और बेटा भी है।’