भगवान श्री महाकालेश्वर की सभी आरतियों में केसर युक्त पंचामृत से अभिषेक कर भगवान को नवीन वस्त्र धारण करवा कर वसंत के पीले पुष्पों से शृंगार किया जा रहा है।आज से फाग उत्सव का भी आरंभ होता है। इसलिए सायं आरती में भगवान श्री महाकालेश्वर को गुलाल अर्पित किया जाएगा। वसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में जूना महाकाल मंदिर परिसर के श्री बाल हनुमान मंदिर प्रांगण में मां सरस्वती का मंदिर स्थापित है। जहां प्रातः मां सरस्वती का विशेष षोडपचार पूजन कर शृंगार किया गया।