श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ रही जिसने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए। इस खबर में पढ़िए 2023 के मुकाबले 2024 में हिंदी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया पिछले साल शाहरुख खान ने बॉलीवुड को ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी हजार करोड़ी फिल्में दी थीं। वहीं इस साल कोई भी हिंदी फिल्म 1 हजार करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ रही जिसने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए। इस खबर में पढ़िए 2023 के मुकाबले 2024 में हिंदी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया

भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित किए थे। फिल्म के कलेक्शन की बात करें को भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 417.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित आदि मुख्य भूमिका में थे।
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 627.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 874.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बॉलीवुड के लिए यह फिल्म वो तोहफा बनकर आई थी, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।