किसी शो में भारती सिंह की मौजूदगी ही अपने आपमें उसके हिट होनी की गारंटी बन जाती है। इस वक्त भारती सिंह कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वक्त शो के सभी कंटेस्टेंट्स के बीच भारती सिंह की एंट्री धांसू रही। आलिया भट्ट के ‘गंगूबाई’ का किरदार की कॉपी करते हुए भारती सिंह |
इस दौरान सुदेश लहरी से लेकर कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रुबीना दिलैक, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा अलग-अलग और मजेदार गेटअप में नजर आए। इन सब पर भारती सिंह का गेटअप भारी पड़ गया है। लोगों ने भारती सिंह को देखकर कहा- इनसे बेहतर किसी का गेटअप नहीं।