भोपाल I सम्राट अशोक की जयंती पर, भीम आर्मी बामसेप स्गठन की ओर से रखा गया कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ I

जिसमें खास यह रहा की बामसेप महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की आगामी 9 अप्रैल को पूरे देश में जेल भरो आंदोलन की तैयारी की गई है, इसलिए की आज की स्थिति में सरकार जो ई बी एम मसीनो से चुनाव करा रही है, यह गलत है दूसरा जो आदिवासियों को नक्सली बता कर खुलेआम गोली मार दिया जा रहा आदिवासी भाई बहनों पर खुलेआम अत्याचार किया जा रहा है I

और भारत देश में बैठे हुए आदिवासियों को चुप रहने के लिए बोला जा रहा है और चुप रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है उसके खिलाफ जेल भरो आंदोलन 9 अप्रैल को शुरू हो रहा है जो पहले चरण है और आने वाले दिनों में यह पूरे भारत में बड़ा रूप लेगा जिसकी सुरूबत 9 अप्रैल से भोपाल से शुरू होने जा रही है आप सब इसमें साथ दिन और आदिवासियों को जो नक्सली बात करके भारत देश में आदिवासियों को खत्म किया जा रहा है इसको रोकने के लिए सहयोग करे I