अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार देर रात हुए ग्रेनेड हमले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मंदिर पर विस्फोटक फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मंदिर की ओर एक संदिग्ध वस्तु फेंकते देखा गया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया, और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के शामिल होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि आईएसआई पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है।